धर्म असथांन को ढहाने की यह घिनौनी कार्यवाही भाजपा की केंद्रीय सरकार द्वारा की गई: डाक्टर शिव दयाल माली
Smacharaajtak, Jalandhar:
आज आम आदमी पार्टी जालंधर की तरफ से डाक्टर शिव दयाल माली प्रधान आम आदमी पार्टी जालंधर शहरी की अगवानी में प्रेस क्लब जालंधर में श्री गुरू रविदास जी महाराज के दिल्ली तुगलकाबाद इलाके में धर्म असथान को ढहाने के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस की गईं। यह घिनौनी कार्यवाही भाजपा की केंद्रीय सरकार द्वारा की गई है। आम आदमी पार्टी जालंधर इस कार्यवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है और तुरन्त गुरू रविदास जी महाराज के धर्म असथान को पुनर्स्थापित करने की मांग करती है।कुछ राजनीतिक पार्टियां, इस दुखद घड़ी में भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज़ नहीं आ रही। दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बेवजह इस में घसीटा जा रहा है ।यह कार्यवाही डी डी ए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की है,जो सीधा केन्द्रीय सरकार के अधीन आता है। दिल्ली की सरकार किसी तरह से इसमें शामिल नहीं है। चुनौतीपूर्ण स्तिथि में आम आदमी पार्टी जालंधर रविदासीया समाज के साथ चटान की तरह खड़ी है। ॠषि,मुनी, पीर पैगंबर, गुरू सब के सांझ्ञे होते हैं ,इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार को चाहिए रविदास समाज की भावनाओं की कद्र करे,और श्री गुरू रविदास जी महाराज के प्राचीन मन्दिर का दोबारा निर्माण कराये ताकि समाज में शान्ति स्थापित हो सके।
कांफ्रेंस में मौजूद,,,,,,,
डाक्टर शिव दयाल माली
श्री सुभाष भगत
श्री राकेश कौल
श्री बलवंत भाटिया
श्री बलबीर औगला
श्री औम महे।
धन्यवाद
डाक्टर शिव दयाल माली
प्रधान
आम आदमी पार्टी जालंधर शहरी।