बच्चों के भविष्य से खेलने वाली साईं ओवरसीज कंपनी की नालायक की सामने आई है यूके की एंबेसी द्वारा साइ ओवरसीज खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने जा रही है।
समाचर आज तक, जलंधर: Amita sharma
बच्चों के भविष्य से खेलने वाली साईं ओवरसीज कंपनी की नालायक की सामने आई है यूके की एंबेसी द्वारा साइ ओवरसीज खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने जा रही है।
नकली एफ डी का खेल
छात्रों के दस्तावेजों में ऐसी आईडी बनाकर लगा दी है जिनका रिकॉर्ड बैंक में है ही नहीं।
छात्रों को विदेश भेजने के लिए उनके दस्तावेजों में बैंक की मिलीभगत के साथ नकली एफ डी का खेल खेला जा रहा था जो पता चलते ही यूके एंबेसी ने उक्त इमीग्रेशन कंपनी के छात्रों के खिलाफ जिन्होंने वीजा अप्लाई किया था बड़ी कार्रवाई कर दी है। जिससे कई छात्रों का भविष्य खत्म होगा जिन छात्रों ने विदेश जाने का सपना देख अपनी जिंदगी सफल बनाने की सोची है उन छात्रों को साईं ओवरसीज लेड वो कर रख दिया है पता चला है कि सारी ओवरसीज में विदेश जाने वाले छात्रों के दस्तावेजों में ऐसी आईडी बनाकर लगा दी है जिनका रिकॉर्ड बैंक में है ही नहीं। वही कई एफडी बैंक में ऐसी हैं जिनकी कीमत बढ़ाकर दस्तावेजों में विदेश जाने के लिए लगाई गई है जैसे कि बैंक में एफडी अगर 10 लाख की है तो उसको 25 से 30 लाख दिखाकर दस्तावेजों में लगाया है। यूके एंबेसी में बैंक के खिलाफ और साईं ओवरसीज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है वही इन्होंने फेडरल बैंक के खिलाफ भी ईडी विभाग द्वारा जांच शुरू कर दिया।