स्मार्ट कार्ड योजना मोदी सरकार की देन : मोहिन्दर भगत*
*स्मार्ट कार्ड योजना मोदी सरकार की देन : मोहिन्दर भगत*
समाचार आज तक, जालंधर 13 सितंबर 2020(अमिता शर्मा)
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत ने कहा कि नीले कार्ड से स्मार्ट कार्ड बनाना मोदी सरकार की देन है । आटा दाल स्कीम नीले कार्ड को खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा पिछली अकाली भाजपा सरकार के समय राज्य में लगभग 30 लाख से अधिक जरूरतमंद लाभार्थियों को राशन देने के लिए बनाई गई थी । केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र एक कार्ड स्कीम की शुरुआत की, इस स्कीम से जनता को बहुत लाभ मिलेगा। प्रवासी लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्यों में गांव में काम करने के लिए जाना पड़ता है, वहां उनको राशन नही मिलता था,अब इस स्कीम के शुरू होने से उनको राशन लेने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। मोदी सरकार ने सभी राज्यों को इस स्कीम को शुरू करने आदेश दिए थे । अकाली भाजपा सरकार के समय में गरीब लोगों को राशन देने के लिए नीला कार्ड स्कीम शुरू की गई थी। जिस कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल की फ़ोटो लगी हुई थी। अब जो स्मार्ट राशन कार्ड बनाए गए है उस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की फ़ोटो लगाई गई है। मोदी सरकार की एक राष्ट्र एक कार्ड स्कीम होने के कारण इस स्मार्ट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो भी लगनी चाहिए थी। कांग्रेस सरकार ने पंजाब वासियों से वायदा किया था कि पंजाब सरकार बनने पर लोगों को घी, चायपत्ती और चीनी भी मिलेगी, अब करीब 4 साल का समय बीत चुका है अब तक अकाली भाजपा सरकार के समय जो राशन मिल रहा था, अब तक वही मिल रहा है। कांग्रेस सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन अब लोग इसके जाल में फसने वाले नही है और आगामी 2022 के चुनावों का इंतज़ार कर रहे है कि कब वह समय आए और कांग्रेस सरकार का बोरी बिस्तर गोल किया जाए।