नासिर सलमानी माइनॉरिटी कमिशन मेंबर ने किसान भाईचारे के 8 दिसंबर बंद का समर्थन करते हुए मोटर बाइक रैली निकाली
समाचार आज तक, जालंधर:
आज नासिर सलमानी माइनॉरिटी कमिशन मेंबर ने किसान भाईचारे के 8 दिसंबर बंद का समर्थन करते हुए मोटर बाइक रैली निकाली और संविधान चौक में प्रदर्शन करते हुए साथ में नसीम सलमानी इस्लाम सलमानी नाजिम सैफी कलीम सलमानी वाजिद सलमानी जावेद आलम गयूर सलमानी तौफीक अहमद हसीन नफीस पंकज भट्टी बनी हंस साहिल गिल रोहित भट्टी विक्की गिल अजय मट्टू गोरी और अन्य सैकड़ों की तादाद में भाईचारे ने बंद के समर्थन में साथ दिया और केंद्र सरकार को किसान विरोधी बिल वापस लेने के नारे गूंजे