जनता के पैसों का गलत उपयोग का एमएलए हेनरी के इलाके में, अच्छी खासी सड़क को तोड़ा, फिर निर्माण घटिया मटीरियल: कालिया
समाचार आज तक, जालंधर;
नगर निगम के फंडों का गलत उपयोग एमएलए हेनरी के इलाके में
मेयर जगदीश राजा की कार्यशैली पर सवालिया निशान, 4 साल हो गए भ्रष्टाचार का खेल खत्म नहीं हुआ; कालिया
हैरानी की बात है कि नगर निगम के अधिकारी इस ओर आंखें मूंदे हुए हैं. बीएंडआर डिपार्टमेंट के एसई से लेकर एक्सईएन तक इस काले खेल में शामिल बताए जा रहे हैं. वहीं मेयर जगदीश राज राजा की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. बहरहाल, नगर निगम में कांग्रेस के कार्यकाल के चार साल पूरे होने को हैं __ लेकिन भ्रष्टाचार का खेल अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. उल्टा बढ़ता ही जा रहा है. अधिकारियों से लेकर पार्षद तक निगम को बर्बाद करने में जुटे हुए है।