भगवान श्री वाल्मीकि मंदिर सुंदर नगर में नतमस्तक हुए पूर्व सीपीएस केडी भंडारी और पार्षद पति कुलदीप सिंह लुबाणा|
भगवान श्री वाल्मीकि मंदिर सुंदर नगर में नतमस्तक हुए पूर्व सीपीएस केडी भंडारी और पार्षद पति कुलदीप सिंह लुबाणा|
समाचार आज तक, जालंधर 1 नवंबर 2020(अमिता शर्मा)
सुंदर नगर में स्थित भगवान श्री वाल्मीकि महाराज जी के मंदिर में वाल्मीकि जयंती प्रबंधक कमेटी के प्रधान मोहिंदर पाल और सभा के पदाधिकारी एवं मोहल्ला निवासी गुरदयाल सिंह बलबीर चंद तेजी मोनी भट्टी गोपाल नाथ सनी सहोता मनप्रीत मोनू तेजी डॉक्टर जस्सी विक्रम तेजी गौरव शिवकुमार विशेष कुमार सनी बब्बू मनी आदि के आयोजन के अंतर्गत बहुत ही भव्य तरीके से मनाई गई इस दौरान मंदिर को पूर्ण रूप से सजाया गया और संगत को भगवान श्री वाल्मीकि महाराज जी के जीवन उपदेशों को अपनाने की विनती की गई इस दौरान भगवान श्री वाल्मीकि महाराज जी का आशीर्वाद लेने के लिए पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक जालंधर नार्थ केडी भंडारी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व सीपीएस भंडारी के साथ क्षेत्र से पार्षद पति सरदार कुलदीप सिंह लुबाना ने भी भगवान श्री वाल्मीकि महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान पूर्व सीपीएस भंडारी ने समस्त संगत को भगवान श्री वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भगवान श्री वाल्मीकि जी द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने की विनती की पूर्व सीपीएस भंडारी ने इस मौके पर समूची प्रबंधक कमेटी और मोहल्ला निवासियों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से मोहल्ला निवासियों ने प्रबंधक कमेटी के साथ सहयोग कर इस भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है और यहां पर हर धार्मिक और सामाजिक आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ करवाया जाता है यह काम काबिले तारीफ है क्योंकि आज के समय में हमारे समाज को धर्म और संस्कृति के साथ जोड़ने की सबसे अधिक जरूरत है जिस कार्य को यह प्रबंधक कमेटी बहुत ही निष्ठा भावना के साथ निभा रही है पूर्व सीपीएस भंडारी ने कहा इस प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य बहुत ही मेहनती और ईमानदार है जो सेवा भावना के साथ मंदिर के सभी कार्यों को संपन्न करवाते हैं इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान मोहिंदर पाल और उनकी समूची टीम ने पूर्व सीपीएस केडी भंडारी और पार्षद पति सरदार कुलदीप सिंह लुबाना को सरोपा देकर सम्मानित किया प्रबंधक कमेटी ने कहा कि केडी भंडारी पिछले कई सालों से क्षेत्र में होने वाले हर धार्मिक और सामाजिक आयोजन में अपना योगदान देते हैं और हमें उनसे यह प्रेरणा मिलती है कि हम अपने इलाके में अधिक से अधिक धार्मिक व सामाजिक आयोजन आयोजित करें