जालंधर के 73 एमएल म्यूजिक लांज पब एंड रैस्टोरेंट पर मामला दर्ज
समाचार आज तक, जालंधर:
जालंधर में कई म्यूजिक लाज एवं रेस्टोरेंट 11:00 बजे के बाद धड़ल्ले से चल रही है जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने साफ हिदायत दी है कि 11:00 बजे के बाद जो भी पब या म्यूजिक लॉन्च चलाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
माडल टाऊन में नाईट क्लबों और पबों पर थाना न: 6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने अपनी पुलिस टीम सहित गत रात्रि स्पैशल सर्च अभियान चलाया था जिस दौरान नाईट क्लबों और पबों में गशत करते हुए थाना न:6 पुलिस ने 11 बजे के बाद बंद करने चेतावनी दी। इसके बावजूद 73 एमएल म्यूजिक लांज पब एंड रैस्टोरेंट 11 बजे के बाद भी खुला हुआ था थाना न:6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने पब के मैनेजर रमन कुमार पुत्र साहिब सिंह वासी कांगड़ा पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।पूरी सख्ती से माडल टाउन के इलाकों में नाईट क्लबों और पबों अगर कोई भी रैस्टोरेंट 11 बजे के बाद खुला पाया गया तो उस पर पूरी तरह से कारवाई की जाएगी।