ग्लोबल हॉस्पिटल में मरीज इलाज को लेकर लेकर हंगामा
जालंधर : जालंधर के फेमस ग्लोबल हॉस्पिटल में मरीज के इलाज को लेकर हंगामा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीज़ मनी कुमार उम्र 22 साल पुत्र प्यारेलाल निवासी खुरला किंगरा का रहने वाला है. 22 तारीख को चुनमुन चौक में अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था , जिसे 13 तारीख को ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मरीज की बहन रिंपी का कहना है कि मनी कुमार की डेथ हो चुकी है और डॉक्टर जानबूझकर पैसे बनाने के लिए झूठ बोल रहे है और रोज पैसे मांग रहे हैं। प्रदर्शकारी परिवार ने बताया की वह गरीब हैं और लोगों से मांग मांग कर करीब ₹300000 अस्पताल को दे चुके हैं. उधर अस्पताल प्रबंधन ने इल्ज़ामों को झूठा बताया है। हंगामे की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है। जब इस बारे डॉ. धैया को संपर्क किया गया तो किसी अन्य ने फ़ोन उठा कर डॉक्टर के मीटिंग में होने का हवाला दिया। काउंसलर पति अमरीक बागड़ी भी मौके पर पहुंचे।